यूपी एटीएस ने खालिस्तानी आतंकियों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले जावेद को किया गिरफ्तार

0
154

यूपी एटीएस ने रविवार को खालिस्तानी आतंकियों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले जावेद को हापुड़ से गिरफ्तार किया है। जावेद मूल रूप से मेरठ की मवाना तहसील के राधना इनायतपुर गांव का रहने वाला है।

यूपी एटीएस के प्रवक्ता ने बताया कि जावेद ने अगस्त 2016 में पंजाब के आरएसएस उप प्रमुख ब्रिगेडियर जगदीश कुमार गगनेजा की हत्या में शामिल धरमिंदर सिंह उर्फ गुगनी को जावेद ने हथियार मुहैया कराए थे। धरमिंदर प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट का सक्रिय सदस्य रहा है। 
जावेद के साथी आशीष को फरवरी महीने में उतराखंड से यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था। आशीष के ही बयान के आधार पर जावेद को गिरफ्तार किया गया है। जावेद अब तक पचास से अधिक हथियार सप्लाई कर चुका है
एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि जावेद पंजाब में वांछित था। जावेद ने गुगनी के साथी सुखप्रीत सिंह उर्फ बुद्धा को भी अवैध हथियार सप्लाई कर चुका है। जावेद के खिलाफ यूएपी एक्ट की धारा 10, 13, 18, 19 व 20, आम्स एक्ट की धारा 25 और आईपीसी की धारा 120 बी के तहत स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल में मुकदमा दर्ज है। पंजाब पुलिस उसे लेकर पंजाब जाएगी। आगे की कार्रवाई पंजाब पुलिस द्वारा की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here