UP BEd JEE 2020: क्या लॉक डाउन में आयोजित होगी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा? इस रविवार होना है एग्जाम

0
237

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UP BEd JEE 2020: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष की यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 रविवार 9 अगस्त को आयोजित किये जाने की घोषणा पहले ही जा चुकी है। विश्वविद्यालय द्वारा आधिकारिक रूप से दी गयी सूचना के अनुसार यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन राज्य के 73 जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में किया जाना है। इस वर्ष की बीएड प्रवेश परीक्षा में 4,31,904 परीक्षार्थीयों के सम्मिलित होने की सूचना दी गयी है। हालांकि, राज्य में कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के आयोजन को लेकर सवाल उठने लगें हैं। वहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

क्या लॉक डाउन में आयोजित होगी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020?

लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने हाल ही में अपने स्पेशल वीडियो मैसेज में छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आ रही दिक्कतों एवं पूछे गये सवालों के जवाब दिये हैं। इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि राज्य में चल रहे वीकेंड लॉकडाउन में परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर कैसे पहुंचेंगे? इस प्रश्न के जवाब में प्रो. अमिता बाजपेयी ने कहा था कि लॉकडाउन की अवधि 31 जुलाई तक ही है और परीक्षा 9 अगस्त को आयोजित होनी है। हालांकि, बाद में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा वीकेंड लॉकडाउन की अवधि को 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है। ऐसे में यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के 9 अगस्त को आयोजित होने पर संदेह है। माना जा रहा है कि लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आज या कल में ही कोई अपडेट जारी किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here