लखनऊ : रक्षा राज्यमंत्री डाॅ. सुभाश भामरे ने लखनऊ में यूपी डिफेंस प्रोडशन कोरिडोर पर आयोजित इंड्रस्ट्री इन्टेरेशन सत्र को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यूपी डिफेंस प्रोडशन कोरिडोर देश के रक्षा सेक्टर केे विकास एवं आत्मनिर्भरता में सहायक सिद्ध होगा। यह कोरिडोर अलीगढ़, आगरा, झांसी, चित्रकूट, लखनऊ एवं कानपुर से होकर गुजरेगा। रक्षा राज्य मंत्री डाॅं. सुभाश भामरे ने यूपी डिफेंस प्रोडक्षन कोरिडोर पर आयोजित इंड्रस्ट्री इन्टेरेशन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस सत्र के आयोजन का उद्देष्य स्टेकहोल्डर्स के साथ कोरिडोर के इंफ्रास्टक्चर एवं नीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना था।
अपने संबोधन में डाॅ. भामरे ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बहुत महत्वपूर्ण है जिसमें रक्षा उद्योग देश के विकास में कारगर सिद्ध होगा और यह देश इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। रक्षा राज्य मंत्री ने आगे कहा कि आज के बदलते युद्धक रणनीति के परिदृष्य में स्वदेषीकरण जरूरी है और इसके लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि मेक इन इण्डिया की षुरूआत वर्श 2014 में प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी जिसमें भारत को ग्लोबल डिजाइन एवं निर्माण के क्षेत्र में एक हब के रूप में बनाना है। रक्षा निर्माण के क्षेत्र में कुल 25 मुख्य क्षेत्रों को षामिल किया गया है। दो राज्यों – उत्तर प्रदेष एवं तमिलनाडु में डिफेंस कोरिडोर निर्माण के लिए वर्तमान बजट के दौरान वित्तमंत्री द्वारा घोशणा की गई थी।
रक्षा राज्य मंत्री ने आषा व्यक्त की कि स्टेकहोल्डर्स के साथ चल रही वार्ता डिफेंस प्रोडक्षन कोरिडोर के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि यह कोरिडोर उत्तर प्रदेष के विकास में सफल होगा। उन्होंने कहा कि इस कोरिडोर के माध्यम से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर मिलेगें तथा उत्तर प्रदेष में लघु, अतिलघु एवं सुक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा जिससे आर्थिक विकास में मदद मिलेगी।
इस दौरान उत्तर प्रदेष सरकार में उद्योग विकास मंत्री श्री सतीष महाना अपने संबोधन में कहा कि यह डिफेंस कोरिडोर रक्षा में आत्मनिर्भरता के साथ-साथ उत्तर प्रदेष के विकास के लिए सरकार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस कोरिडोर के जरिए उत्तर प्रदेष में रोजगार के बेहतर अवसर मिलेगें। उन्होंने कहा कि इस कोरिडोर का लाभ उत्तर प्रदेष के लघु एवं सुक्ष्म उद्यमियों को भी मिलेगा।
इस दौरान एचएएल, बीईएल, बीईएमएल के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर उत्तर प्रदेष सरकार में उद्योग विकास मंत्री श्री सतीष महाना, सचिव एवं डीजी एसआईडीएम ले0 जनरल सुब्रत साहा ;सेवानिवृतद्ध तथा रक्षा मंत्रालय में रक्षा उत्पाद विभाग के आर्थिक सलाहकार राजीब कुमार सेन सहित उत्तर प्रदेष सरकार के वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे।