यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी निर्वाचित, इलाहाबाद के रतन दीक्षित अध्यक्ष और आगरा के अशोक अग्निहोत्री बने महामंत्री

0
83
 लखनऊ,  यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का रविवार को निर्वाचन हुआ। इलाहाबाद के श्री रतन दीक्षित अध्यक्ष, आगरा के श्री अशोक अग्निहोत्री और चंदौली के श्री संतोष यादव को महामंत्री निर्वाचित घोषित किया गया है। कार्यकारिणी में पांच उपाध्यक्ष, पांच मंत्री, एक संगठन मंत्री और 18 कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए हैं। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल कुमार शर्मा और सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री रजनीश पांडेय ने दी। निर्वाचन प्रक्रिया में लखनऊ उपजा से श्री आरबी सिंह और श्री अजय कुमार सहयोगी रहे।
उन्होंने बताया कि यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया 18 जुलाई को शुरू हुई। 31 जुलाई को मतदाता सूची प्रकाशित की गई। 4 अगस्त से नामांकन, 13 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच, 17 तक नामवापसी के बाद 19 अगस्त को उपजा के प्रांतीय कार्यालय 28 बी, दारुलशफा पुराना विधायक निवास में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होनी थी। महामंत्री पद के लिए दो, कोषाध्यक्ष के लिए दो, उपाध्यक्ष के लिए आठ, संगठन मंत्री के दो, मंत्री के लिए पांच और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 24 नामांकन दाखिल हुए थे। निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने पर 17 अगस्त को महामंत्री से श्री श्याम नारायण भारद्वाज, कोषाध्यक्ष से श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष से श्री रामसेवक अरजरिया, श्री श्याम चंद्र श्रीवास्तव और श्री संतोष भगवन के नाम वापस ले लिया। इसी क्रम में संगठन मंत्री से श्री बृजेंद्र नारायण मिश्र, कार्यकारिणी सदस्य से श्री अशोक द्विवेदी, श्री मनोज शर्मा और श्री अमित शुक्ल के नाम वापस लिए जाने पर 19 अगस्त को सर्व सम्मति से नई कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुई।
निर्विरोध नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में इलाहाबाद के श्री रतन दीक्षित अध्यक्ष, आगरा के श्री अशोक अग्निहोत्री ताऊ महामंत्री, चंदौली के श्री संतोष यादव कोषाध्यक्ष,  रायबरेली के श्री शिवमनोहर पांडेय, बरेली के श्री संजीव शर्मा गंभीर, वाराणसी के डॉ. अरविंद सिंह, शाहजहांपुर के श्री संजीव कुमार गुप्ता, मथुरा के श्री कमलकांत उपमन्यु को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है। रायबरेली के श्री बृजेंद्र नारायण मिश्र, उरई के श्री अरविंद द्विवेदी, लखनऊ के श्री रत्नाकर मौर्य, सुल्तानपुर के श्री श्याम चंद श्रीवास्तव और प्रतापगढ़ के श्री हरीश सैनी मंत्री निर्वाचित हुए हैं। प्रतापगढ़ के श्री संतोष भगवन संगठन मंत्री चुने गए हैं। कार्यकारिणी सदस्य के लिए मिर्जापुर के श्री राकेश श्रीवास्तव, गाजीपुर के श्री उधम सिंह, फर्रुखाबाद के श्री प्रदीप गोस्वामी, कानपुर श्री प्रणवीर प्रताप सिंह भदौरिया, झांसी के श्री महेश पटौरिया, वाराणसी के श्री आनंद मिश्र, उरई के श्री ओम प्रकाश राठौर, कासगंज के श्री विक्रम पांडेय, बरेली के श्री किरासत हुसैन, शाहजहांपुर के श्री विश्वमोहन बाजपेई, फतेहपुर के श्री चंद्रिका दीक्षित, महोबा के श्री कृष्ण गोपाल सिंह, लखनऊ के श्री अनुपम चौहान, फैजाबाद के श्री प्रदीप श्रीवास्तव, सुल्तानपुर के श्री सर्वेश कुमार सिंह, अमेठी के श्री पवन तिवारी, गोंडा के श्री पंकज दीक्षित और चंदौली के श्री सरदार महेंद्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
इस मौके पर उपजा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री दीपक अग्निहोत्री ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी। उन्होंने आशा एवं विश्वास व्यक्त किया कि सभी पदाधिकारी वर्तमान परिदृश्य में पत्रकारों की चुनौतियों और समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि उपजा पत्रकार हितों के लिए पूर्व की भांति संघर्ष करती रहेगी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रतन दीक्षित ने कहा कि उपजा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी पत्रकार हितों के लिए सदैव काम करती रहेगी। उपजा को जिलों से तहसील इकाइयों तक मजबूत किया जाएगा। पत्रकार सुरक्षा कानून, मीडिया आयोग, वेज बोर्ड की सिफारिशें, पारिवारिक पेंशन, आवास और चिकित्सा सुविधाओं के लिए एकजुट प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here