यूपी में योगी सरकार का नया फरमान बढ़ेंगी सभी प्राइवेट स्कूलों की फीस

0
103

यूपी में सभी बोर्डों के प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ने वाली है और इस फैसले को योगी सरकार ने भी अनुमति दे दी है। अपर मुख्य सचिव गृह आराधना शुक्ला ने शनिवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसमें शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए शुल्क वृद्धि न किए जाने के संबंध में सात जनवरी 2022 को जारी शासनादेश को निरस्त कर दिया। आपको बता दें की यूपी सरकार ने निजी स्कूलों को शैक्षिक सत्र 2022-23 में फीस बढ़ाने की अनुमति दे दी है। फीस वृद्धि की गणना वर्ष 2019-20 की फीस को आधार मानकर की जाएगी। आधार वर्ष की फीस में पांच प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्तरी न किए जाने की शर्त के साथ फीस में नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर वार्षिक वृद्धि की गणना करके जोड़ने का फारमूला तैयार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here