यूपी पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा कोरोना, 753 हो गई मरीजों की संख्या

0
128

लखनऊ में जीआरपी, आरपीएफ, पीएसी व सीएम हेल्पलाइन के बाद अब कोरोना 112 कंट्रोल रूम व पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गया है। पुलिस मुख्यालय के एक उप निरीक्षक के साथ ही यूपी 112 कंट्रोल रूम के एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये दोनों मरीज गोमतीनगर विस्तार व तेलीबाग क्षेत्र के हैं।

इसके साथ ही राजधानी में गुरुवार को कुल 27 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें पूर्व में पॉजिटिव मिले पूर्व मंत्री के दो परिजन व एक पूर्व सांसद की गनर की पॉजिटिव आयी रिपोर्ट भी शामिल है। खास बात यह कि पॉजिटिव मिले लोगों में कई शहर के नए इलाकों के हैं।

सीएमओ के मुताबिक, गुरुवार को जिन 27 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें कृष्णानगर के छह लोग हैं। कृष्णानगर में सबसे पहले एक व्यापारी में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद यहां मरीजों के मिलने का सिलसिला बढ़ने लगा है। अधिकारियों का कहना है कि व्यापारी के संपर्क में आने वालों की जांच की जा रही है।

एक पूर्व सांसद जिनका गनर संक्रमित निकला है, वह भी कृष्णानगर का ही है। उधर, राजाजीपुरम में एफ ब्लॉक में तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। इलाके को सील कर दिया गया है। यहां पहले भी दो संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा सरोजनी नायडू मार्ग में तीन लोग संक्रमित मिले हैं।

गोमतीनगर व इंदिरानगर के दो-दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, शक्तिनगर, वृंदावन, पारा, कैसरबाग, अशर्फाबाद, जानकीपुरम व इंदिरानगर के पानी गांव में एक-एक मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जौनपुर से माल एवन्यू स्थित अपने आवास लौटे पूर्व मंत्री के पौत्र और भाई में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पूर्व मंत्री पहले से ही संक्रमित हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here