सरकार की घोषणा के बाद पटरी-दुकानदारों को कोरोना काल में भरण पोषण भत्ता देने की दिशा में काम शुरू हो गया है। नगर विकास विभाग ने पटरी और फेरी दुकानदारों का पूरा ब्यौरा राहत आयुक्त कार्यालय को भेज दिया है। प्रदेश में 8.80 लाख पटरी दुकानदार हैं। इनमें से 8.11 लाख दुकानदारों ने अपना नगर निकायों में पंजीकरण करा रखा है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है। इसके चलते दिहाड़ी पर काम करने वालों को जीवन यापन में कठिनाइयां हो रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसीलिए प्रदेश में दिहाड़ी पर काम करने वालों को 1000 रुपये भरण पोषण भत्ता देने का फैसला किया है। राहत आयुक्त कार्यालय ने इसके लिए विभागों से पात्रों का ब्यौरा मांगा है, जिससे इसके आधार पर सभी पात्रों को उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से भते की धनराशि भेजी जा सके। नगर विकास विभाग ने इसके आधार पर इसकी जानकारी दे दी है।
शहरों में कुल पटरी दुकानदार 880914
कुल पंजीकृत पटरी दुकानदार 811228
प्रमाण पत्र पाने वाले दुकानदार 621181
परिचय पत्र पाने वाले दुकानदार 631325