वैक्सीनेशन के साथ-साथ राज्य सरकार इस टीके को लेकर लोगों के बीच डर व भ्रम को भी दूर करेगी। इसके लिए अगले सप्ताह के शुरूआत से ही प्रदेश भर में वृहद अभियान चलाया जाएगा। जगह-जगह पोस्टर चिपकाए जाएंगे और वॉल राइटिंग कराई जाएगी। प्रचार के अन्य माध्यमों मसलन टीवी-रेडियो व समाचार पत्रों का भी सहारा लिया जाएगा जहां वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में झिझक, भ्रम व डर आदि को दूर करने के स्लोगन सुनाए व छापे जाएंगे।इसके अलावा मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व समाज के अन्य गणमान्य लोग स्वयं टीके लगवाकर आम लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
टीके लगवाने के बाद ये सब विशिष्ट व्यक्ति आम लोगों को बताएंगे कि देश में एक नहीं दो-दो वैक्सीन उपलब्ध हैं और दोनों हमारे लिए सुरक्षित और प्रभावी भी हैं। इसे लगाने से कोरोना के प्रति हमारे शरीर में सुरक्षा चक्र विकसित होंगे। देश में बनी इस वैक्सीन को बड़े-बड़े डॉक्टरों व चिकित्सा विशेषज्ञों ने पहले दिन खुद सामने आकर वैक्सीन लगवाई और उन्हें कोई समस्या नहीं हुई। इससे यह साफ हो जाता है कि दोनों वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। प्रदेश में वैक्सीन को लेकर इक्का-दुक्का घटनाएं भी हुईं तो वह बहुत ही मामूली थी और सामान्य तौर पर अन्य टीके लगवाने के दौरान भी आती रही हैं यथा जी-मिचलाना, चक्कर आना या बुखार हो जाना। लेकिन यह समस्या कुछ घंटों के लिए ही रहती है और बाद में सब कुछ सामान्य हो जाता है।
जानकारों की मानें तो कोरोना वैक्सीन को लेकर डर व भ्रम को दूर करने के लिए सरकार प्रदेश भर में शहरी क्षेत्र से लेकर दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में प्रचार के लिए बहुत कम अवधि की फिल्में तैयार करा रही है जिसे पूरे प्रदेश में प्रचार गाड़ियों के माध्यम से दिखाने की तैयारी है। इन फिल्मों में लोकप्रिय अभिनेता व अभिनेत्रियों के साथ-साथ अन्य परिचित चेहरों को भी शामिल किया जा रहा है। ताकि आम लोगों पर उनका प्रभाव पड़े। इन फिल्मों में यह दिखाया जाएगा कि कैसे दुनिया भर के बड़े, सशक्त व अमीर देशों से लेकर छोटे-छोटे देश भी भारत से वैक्सीन पाने के लिए लालायित हैं लेकिन यह टीका इस समय इक्का-दुक्का देशों के अलावा केवल हम भारतीय को ही उपलब्ध है।
- HEADLINES
- राज्य
- उ0 प्रा0
- सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता
- राष्ट्रीय
- लखनऊ