उ0प्र0 ट्रैवल मार्ट 2018 का आयोजन दिनांक 27 अगस्त से 29 अगस्त, 2018 तक उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग एवं फेडरेशन आॅफ इंडियन चैंबर्स आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज़ (फिक्की) द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जायेगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी पर्यटन मंत्री, प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने पर्यटन भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
प्रो0 जोशी ने बताया कि पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश एवं देश की प्रतिष्ठित संस्था फिक्की के संयुक्त सहयोग से दिनांक 27 से 29 अगस्त, 2018 तक ऐतिहासिक शहर लखनऊ में आयोजित हो रहे उत्तर प्रदेश ट्रैवल मार्ट में लगभग 23 देशों के 50 टूर आपरेटर्स तथा 18 भारतीय टूर आपरेटर्स प्रतिभाग कर रहें हैं, जिनमें आस्ट्रेलिया से 04, कनाडा से 01, कोलम्बिया से 01, चेक रिपब्लिक से 01, डेनमार्क से 01, फ्रांस से 03, जर्मनी से 03, हंगरी से 01, इंडोनेशिया से 05,मलेशिया से 04, मैक्सिको से 03, म्यांमार से 01, नार्वे से 01, फिलीपीन्स से 02, पोलैण्ड से 01, स्लोवाकिया से 01, साउथ अफ्रीका से 02, ताइवान से 01, थाईलैण्ड से 04, द नीदरलैण्ड्स से 01, टर्की से 02, यूनाइटेड किंगडम से 05 तथा यूएसए से 02 बायर्स प्रतिभाग कर रहे हैं। भारतीय प्रतिभागी टूर आपरेटर्स में अहमदाबाद से 01, करद से 01, कोल्हापुर से 02, कोलकाता से 02, मुम्बई से 04, नासिक से 01, नई दिल्ली से 02, पूणे से 04 तथा बड़ोदरा से 01 प्रतिभाग करेंगे।