उपहार इंडिया फाउंडेशन की अध्यक्ष निधि सूरी आहुजा द्वारा “स्कूल चले हम” का प्रथम कैंपेन लखनऊ की पूर्वी विधानसभा के भवन संख्या-30 कौशलपुरी सोसायटी, राम आशरे पुरवा,खरगापुर गोमती नगर लखनऊ से शुरू हुआ। जिसमे बड़ी संख्या में बच्चों सहित उनके परिजनों ने भाग लिया।कैंपेन से झुग्गी-झोपड़ी,रिक्शा चालक,रेहड़ी लगाने वाले, विकलांग परिवार के 03 से 07 वर्ष आयु के 20 बच्चे जो कि कोरोना एवं लॉक डाउन की वजह से स्कूल जाना असंभव था,व ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं कर सकते थे।
ऐसे बच्चों को शिक्षा देने के मकसद से संस्था की अध्यक्ष निधि सूरी आहुजा ने बच्चों को एल.के.जी.(LKG) स्तर की शिक्षा के लिए बच्चों को जैसे स्कूल बैग,पेंसिल बॉक्स,पेंसिल,कटर, रबड़,स्केल,पेंसिल कलर एवं मेरी पहली किताब (पुस्तक) की किट उन 20 लाभार्थी बच्चों को दिया। यह कैंपेन लखनऊ की 8 विधानसभाओं में होगा।
उसके बाद उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा में भी किया जाएगा। कोरोना बाद स्कूल खुलने पर संस्था “शिक्षा के अधिकार कानून” के अनुसार बच्चों को प्राइवेट एवं सरकारी विद्यालयों में नि:शुल्क दाखिला कराने के लिए भी उत्तर प्रदेश सरकार से मदद लेगी।
उक्त कैंपेन में गौरव सिंह,तरुण साहनी,उषा गोशवामी,संजीत धानुक,जिंदल आंटी, वर्षा दिक्सित,अभिषेक मिश्रा,ऋतु सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।