उपहार इंडिया फाउंडेशन की अध्यक्ष निधि सूरी आहुजा द्वारा “स्कूल चले हम” का द्वितीय कैम्पेन तिलक नगर कुण्डरी रकाबगंज वार्ड के तिलक नगर बगिया में संपन्न हुआ

0
266

उपहार इंडिया फाउंडेशन की अध्यक्ष निधि सूरी आहुजा द्वारा “स्कूल चले हम” का द्वितीय कैम्पेन लखनऊ की मध्य विधानसभा क्षेत्र, तिलक नगर कुण्डरी रकाबगंज वार्ड के तिलक नगर बगिया में संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों सहित उनके परिजन भी शामिल हुए।

कैम्प में संस्था की अध्यक्षा निधि सूरी आहुजा द्वारा झुग्गी झोपड़ी, रिक्शा चालक,रेहड़ी लगाने वाले, विकलांग परिवार के 03 से 07 वर्ष आयु के 20 बच्चे जो की करोना एवं लॉक डाउन की वजह से स्कूल नहीं जा पाए, ऐसे बच्चों को शिक्षा देने के मकसद से बच्चों को एलकेजी स्तर की शिक्षा के लिए बच्चों को स्कूल बैग,पेंसिल बॉक्स, पेंसिल, कटर, रबड़,स्केल, पेंसिल कलर एवं पुस्तक के सेट 20 बच्चों में वितरित किया।

यह कैंपेन लखनऊ के पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भी सफलतापूर्वक लगाया जा चुका है। कार्यक्रम के दौरान संस्था की अध्यक्षा ने अभिभावकों को अपने संबोधन में बताया कि इसके बाद उत्तर प्रदेश की अन्य विधानसभा में भी इसी तरह शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। अध्यक्षा ने शिक्षा पर जोर देते हुए बच्चों से कहा कि कोरोना के बाद स्कूल खोलने पर संस्था “शिक्षा के अधिकार कानून” के अनुसार बच्चों को प्राइवेट एवं सरकारी विद्यालय में नि:शुल्क दाखिला कराने के लिए लिए भी उत्तर प्रदेश सरकार से मदद लेकर दाखिला करवाएगी।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सी.ओ. जितेंद्र गोस्वामी, मोहम्मद अहमद, गुरु महादेव, कुशाग्र चरन, अभिषेक मिश्रा, उषा गोस्वामी, सुमन सूरी, मोहम्मद अहमद, काजोल माथुर,ममता जिंदल, डिंपल दत्ता, वर्षा दीक्षित, रितु अरोड़ा, नीलम मिश्रा, वर्षा जिंदल, तरुण साहनी, गौरव सिंह सहित इत्यादि लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here