उत्तर प्रदेश मेट्रो ने धूमधाम से मनाई स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ

0
34

 

झंडा रोहड़, रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फ्री राइड, कैसियो इंस्ट्रुमेंटल सेल्फी प्वाइंट एवं पुरस्कार वितरण से ऐतिहासिक पल को बनाया ख़ास  उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिं. (UPMRCL) ने आज गोमती नगर स्थित प्रशासनिक भवन एवं ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में देशभक्ति के उत्साह के साथ 75 वीं स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ मनाई। श्री सुशील कुमार, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसीएल ने सभी निदेशकों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में तिरंगा फहरा कर अमर शहीद सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

यूपीएमआरसीएल ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को यादगार बनाते हुए ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में रक्तदान शिविर एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। श्री सुशील कुमार ने रक्तदान शिविर में सबसे पहले रक्त-दान कर शिविर का उद्घाटन किया जिसके बाद अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। यूपीएमआरसीएल एवं डी.बी के कर्मचारियों ने संगठित रूप से मिलकर देशभक्ति के विषय पर डिपो में नृत्य, संगीत एवं नाटक का मंचन किया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 28 जूलाई से 2 अगस्त, 2022 के बीच हुए फनाथॉन के विजेताओं को भी श्री सुशील कुमार ने आज ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में पुरस्कृत किया।

 आजादी का जश्न वंचित बच्चों के साथ मनाने के लिए एनजीओ से जुड़े बच्चों को हजरतगंज से विश्विद्यालय एवं विश्विद्यालय से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के बीच मुफ्त मेट्रो राइड करावाई गई। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर बच्चों ने कागज पर तिरंगा बना कर हर घर तिरंगा अभियान से भी खुद को जोड़ने की एक पहल की। 

इस एतिहासिक लम्हे को मेट्रो यात्रियों के साथ पूरे जूनून के साथ मनाने के लिए हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई गई है जहां दिन भर देशभक्ति के गीत बजाए जा रहे हैं। इसके अलावा हजरतगंज स्टेशन पर शाम को कैसियो इंस्ट्रुमेंटल (Casio Instrumental) का भी आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अतंर्गत मुंशीपुलिया एवं हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो यात्रियों के लिए सेल्फी प्वाइंट लगाई गई है जहां यात्री फोटो खिंचवाने के लिए उत्सुक दिखे। यूपी मेट्रो ने आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए सभी मेट्रो स्टेशनों, प्रशासनिक भवन एवं अन्य स्थलों को भव्य ट्राई कलर से सजाया है।

 श्री सुशील कुमार ने इस अवसर पर कहा कि भारत तेजी से विकसित होता हुआ देश है। आज भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हमें अगले 25 सालों की उन्नति की नींव रखनी है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल की स्थापना शहर को बेहतर, तेज, सुरक्षित एवं आरामदायक ट्रांसपोर्ट सिस्टम देने के रूप में हुई थी। हम अपने लक्ष्य को हासिल करते हुए नए-नए कीर्तिमान भी स्थापित करते गए हैं। भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के पीछे एक मजबूत ट्रांसपोर्ट सिस्टम का योगदान हमेशा से रहा है। मूझे पूरा भरोसा है कि यूपी मेट्रो भी आने वाले समय में अपने लक्ष्यों को यूं ही पूरा करेगा और इस प्रगति में अपना योगदान देता रहेगा।   जनसंपर्क विभाग

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here