नेपाल से ताजा तनाव के बाद यूपी पुलिस ने नेपाल की सीमा पर निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी है। खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है। सीमा पर नेपाल की ओर से कोई नई खुराफात न हो, इस पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी के 6 जिले गोरखपुर, महराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत नेपाल सीमा से सटे हैं।
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि बिहार के सीतामढ़ी से जुड़ी नेपाल की सीमा पर शुक्रवार को हुई घटना के बाद डीजीपी हितेशचंद्र अवस्थी ने नेपाल की सीमा से सटे यूपी के छह जिलों में निगरानी और सतर्कता के निर्देश दिए हैं।
वहीं लखीमपुर जिले से लगी हुई सीमा पर पलिया के सूडा गांव और संपूर्णानगर के मिर्चिया गांव में नेपाली नागरिकों द्वारा कब्जा करने से विवाद और बढ़ने की आशंका जताई गई है। इस संबंध में सशस्त्र सीमा बल की 39वीं बटालियन के कमांडेंट ने लखीमपुर के जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।
लखीमपुर के जिलाधिकारी ने इसे केंद्र व प्रदेश सरकार को भेज दिया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। इसके बावजूद ताजा घटनाक्रम को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।