उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन पर प्रेस वार्ता

0
107

लखनऊ, भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ अपना दो दिवसीय 19वां वार्षिक अधिवेशन व कार्यकारिणी निर्वाचन आगामी 8 व 9अक्टूबर को आहूत कर रहा है। 

इस दो दिवसीय अधिवेशन के विभिन्न सत्रों में उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारियों की लंबित मांगों आगामी प्रस्ताव तथा नई कार्यकारिणी का निर्वाचन प्रस्तावित है। 

अधिवेशन के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री माननीय ब्रजेश पाठक जी अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे साथ ही भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री आदरणीय अनुपम जी संगठन का मार्गदर्शन करेंगे अधिवेशन के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रुप में श्री अनुपम जी क्षेत्रीय संगठन मंत्री भारतीय मजदूर संघ ( उ० प्र० उत्तरांचल एवं दिल्ली) से संगठन अपने विभागों की विभिन्न मांगो के निराकरण पर उनका ध्यान आकर्षित करेएगा। 

उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ अपनी मांगों के तौर पर संविदा कर्मियों को साल में दो बार मह॒गाई भत्ता देने, अधिवेशन में संविदा कर्मियों के नियमितीकरण,डग्गामार बसों के से निजात के विकल्प आगामी 5 वर्षों में 20,000 नए बसों का संचालन करने, परिवहन निगम को पुनः राष्ट्रीय 

रोडवेज करने जैसे प्रस्ताव पर चर्चा सहित मा० अतिथियों के माध्यम॑ से उनके निराकरण कराने पर बल दिया जाएगा साथ ही पर्यावरण, स्वच्छता व गिरते भू गर्भ जल स्तर के प्रति जागरूकता हेतु प्रस्ताव पारित किया जाएगा । 

वह जानकारी आज माधव सभागार निराला नगर में सगठन के प्रदेश महामत्री रमाकात खजाना, राष्ट्र महा बजेश कांत शर्मा व राकेश कुमार सिंह , कैलाश मालिक राष्ट्रीय /संगठन मंत्री (भारतीय मजदूर महासंघ)ने प्रेस वार्ता के दोरान दी। दिनांक 8 अक्टूबर दिन शनिवार समय 11:00 बजे 11:00 बजे दीप प्रज्वलन वंदना स्वागत भाषण मुख्य अतिथियों का सम्मान समारोह उद्योग महामंत्री द्वारा प्रतिवेदन भोजन अवकाश द्वितीय सत्र 2:30 बजे संगठन के प्रस्ताव पर चर्चा प्रथम दिवस का समापन कार्यक्रम का शुभारंभ भाषण 11:00 बजे से प्रथम दिवस की भांति कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता का समस्याओं पर उद्योग अध्यक्षीय भाषण सूक्ष्मा सूक्ष्म जलपान द्वितीय स्तर का निर्वाचन तथा अधिवेशन का समापन ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here