सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रदेश स्तरीय ‘विकास पुस्तिका’ का विमोचन करने के बाद मीडिया को संबोधित किया। इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे। सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर लोक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रिफॉर्म, परफॉर्म व ट्रांसफॉर्म के लिए प्रदेश की जनता को बधाई। चार वर्ष के कार्यकाल में हमारी सरकार ने प्रदेश के हर क्षेत्र में बेहतर करने की कोशिश की है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्ग निर्देशन में उत्तर प्रदेश की सरकार ने आज चार वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है। हम प्रदेश की 24 करोड़ जनता को अभिनंदन करते हैं। आज के ही दिन उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी। उस दिन के बाद से हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछले चार वर्षों में उत्तर प्रदेश देश के विकास इंजन के रूप में उभरा है। हमारा लक्ष्य राज्य की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के संदर्भ में बनाना है।
उन्होंने कहा कि मुझे हार्दिक संतुष्टि की अनुभूति है कि आज ही के दिन चार वर्ष पहले उत्तर प्रदेश का दायित्व हमारी सरकार ने संभाला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय मंत्रिमंडल की मदद से हमने प्रदेश में कई परिवर्तन किए हैं। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में जहां पहले उत्तर प्रदेश 23वें नंबर पर रहता था लेकिन आज अपनी कार्यनीति की वजह से पहले नंबर पर है। प्रदेश में जब अर्थव्यवस्था, निवेश अनुकूल वातावरण, प्रति व्यक्ति आय की बात आती थी तो हम प्रथम तीन स्थानों में भी नहीं टिकते थे। प्रदेश में बेरोजगारी भी ज्यादा थी। आज प्रदेश निवेश अनुकूल वातावरण बनाने में सफल रहा है।