पाकिस्तान पहुंचे 1700 भारतीय सिख-गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार तारा सिंह और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

0
124

भारत से 1700 सिख श्रद्धालुओं का जत्था वैशाखी का पर्व मनाने के लिए के लिए शुक्रवार को पाकिस्तान पहुंचा। वे यहां रावलपिंडी जिला स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब में वैशाखी का उत्सव मनाएंगे। सिख श्रद्धालु विशेष ट्रेन से वाघा रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां इवैक्यू ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) सचिव तारिक खान, पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार तारा सिंह और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
ईटीपीबी के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने कहा कि कुछ 1700 भारतीय सिख विशेष ट्रेन के जरिये यहां पहुंचे हैं। वे यहां लाहौर से 250 किलोमीटर दूर रावलपिंडी के हसन आबदल स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब में वैशाखी के मेले में शिरकत करेंगे। देश में अल्पसंख्यकों का यह पवित्र स्थान है। मुख्य मेला 14 अप्रैल को आयोजित होगा, जिसमें बड़ी तादाद में स्थानीय सिख और हिंदु भी शिरकत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here