अधिवक्ता के मामले में लापरवाही न करे लापरवाही न करे थाना मुंशीगंज: विजय कुमार पाण्डेय
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एऍफ़टी बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री रहे अमेठी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता डी एस तिवारी को जिलाबदर हिस्ट्रीशीटर बच्चन मिश्रा ने जान से मार देने की धमकी फोन पर दी प्रकरण यह था कि उक्त अधिवक्ता अपने पैत्रिक जनपद अमेठी के पैत्रिक आवास पर मरम्मत का कार्य कई दिन से करा रहा था, अधिवक्ता के पड़ोसी हरिकेश दूबे ने 30 अगस्त को निमार्ण कार्य रोंकने के लिए आमादा फौजदारी हो गया और कहा कि यदि मरम्मत का कार्य न रोंका तो उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा, डी एस तिवारी ने कहा कि आप गाँव के मानिंद लोगों और कानून की मदद लीजिए यदि कोई गलत निर्माण मेरी तरफ से हो रहा होगा तो मैं उसे रोंक दूंगा लेकिन हरिकेश दूबे ने अपने जिलाबदर हिस्ट्रीशीटर रिश्तेदार बच्चन मिश्रा को फोन करके मामले में दखल करने को कहा l
जिलाबदर हिस्ट्रीशीटर रिश्तेदार बच्चन मिश्रा ने अधिवक्ता डी एस तिवारी को फोन करके कहा कि मरम्मत का कार्य तुरंत रोंक दो नहीं तो मेरे हाथ से मरने वाले तुम तीसरे वकील होगे इसके पहले दो को मौत के घाट पहुंचा चुका हूँ इसके बाद अधिवक्ता डी एस तिवारी ने डी एम् अमेठी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात करके लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसको थाना गौरीगंज को कठोर कार्यवाही किए जाने के लिए अग्रेषित कर दिया गया लेकिन कार्यवाही न होते देख अधिवक्ता डी एस तिवारी ने थाना गौरीगंज मुंशीगंज में भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 504, 506 एवं 507 में 30 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया एऍफ़टीबार एसोसिएशन के प्रवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि थाना मुंशीगंज के थाना प्रभारी अज्ञात कारणों से प्रकरण को दबाने की कोशिश कर रहे है जबकि विगत में अधिवक्ताओं के साथ कई गंभीर घटनाएं घटित हो चुकी है यदि मामले को गंभीरता से न लिया गया तो प्रदेश व्यापी संघर्ष होगा किसी अधिवक्ता को जान से मार देने की धमकी को पूरा अधिवक्ता समाज जगह-जगह विरोध करेगा और अवध बार, सेंटल बार, लखनऊ बार, कैट बार, सैट बार, मोहनलालगंज बार, अमेठी बार एवं सुल्तानपुर बार इत्यादि के अधिवक्ताओं को जोड़कर प्रदेश-व्यापी मजबूत विरोध किया जायेगा l