व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने ” भारत छोड़ो आंदोलन” के दिन “चायना उत्पाद भारत छोड़ो” मुहिम की शुरुआत की

0
253

राजधानी सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में व्यापारी नेता संजय गुप्ता के आवाहन पर संगठन पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने अपने घरों से चीन के उत्पादों के बहिष्कार
10 अगस्त को संगठन के पदाधिकारी राजधानी में चीन के उत्पादों की होली जलाएंगे
11 अगस्त से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की बाजारों, मोहल्लों एवं कॉलोनियों में व्यापारियों एवं आम जनता को चीन के उत्पादों के संपूर्ण बहिष्कार हेतु जागरूकता अभियान शुरू करेगा आदर्श व्यापार मंडल ।

संजय गुप्ता जी ने कहा 20 वर्षों में चीन के उत्पादों ने भारत की बाजारो में कब्जा जमाया है कई वर्षों तक चौतरफा सरकारी एवं निजी गंभीर प्रयासों से ही चायना उत्पाद मुक्त भारत हो पाएगा।
सरकार से भी सभी क्षेत्रों में चीन की कंपनियों एवं उत्पादों की दखल चरणबद्ध तरीके से बंद करने की आदर्श व्यापार मंडल में मांग की ।
भारतीय खिलाड़ियों, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से भी चाइना उत्पादों के विज्ञापन ना करने की अपील आदर्श व्यापार मंडल ने की।
आगामी सभी त्यौहार चीन के उत्पादों के बिना मनाए जाएंगे
अब की दिवाली पूर्ण रूप से होगी, भारतीय दीवाली
कैट के प्रयासों से रक्षाबंधन में चाइनीस राखी का आयात नहीं हुआ चीन को रक्षाबंधन में ₹4000करोड का आर्थिक नुकसान हुए।
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन वाले दिन से देश के सभी राज्यों के 600 शहरों में चाइना उत्पाद भारत छोड़ो आंदोलन की मुहिम शुरू की गई,
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में इस मुहिम को शुरू किया गया । 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन वाले दिन राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में संगठन के पदाधिकारियों ने लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों से चाइना के उत्पादों के पूर्ण बहिष्कार का संकल्प दोहराया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया 10 अगस्त को राजधानी में संगठन के पदाधिकारी चीनी उत्पादों की होली जलाएंगे तथा 11 अगस्त से संगठन के पदाधिकारी बाजारों कालोनियों एवं मोहल्लों में व्यापारियों एवं जनता को चीनी उत्पादों के संपूर्ण बहिष्कार के लिए जागरूक करेंगे आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने भारतीय खिलाड़ियों, अभिनेता, अभिनेत्रियों से भी चीन के उत्पादों के विज्ञापन न करने की अपील की
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा भारत की सरकार को चीन के उत्पादों से मुकाबला करने तथा प्रतिस्पर्धा में टिके रहने के लिए हर प्रकार की सहायता और छूट भारतीय व्यापारियों और उद्योगों को देनी होगी तथा प्रदेशों की सरकारों एवं केंद्र सरकार को भी अपने हर विभाग की खरीददारी से चरणबद्ध तरीके से चीन की हर कंपनी को बाहर का रास्ता दिखाना होगा तथा हर प्रकार की चीन से खरीद बंद करनी होगी व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा चीन के उत्पादों ने 20 वर्षों में भारत की बाजारों में अपना स्थान बनाया है चाइना उत्पादों से पूर्ण मुक्त होने में भी भारत के व्यापारियों और जनता को कई वर्ष लगेंगे लेकिन हर स्तर पर सतत प्रयास करना होगा ।
जिसमें जनता के साथ-साथ सरकार की भी भूमिका और सहयोग अति आवश्यक है चीन के उत्पादों के बहिष्कार का संकल्प दोहराने वालों में संगठन के महामंत्री शशिकांत शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष इकबाल हसन, नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, वरिष्ठ महामंत्री दीपक लांबा ,महामंत्री विजय कनौजिया, महामंत्री संजय त्रिवेदी, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, ट्रांस गोमती चेयरमैन अशोक यादव, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, महामंत्री नरेंद्र शर्मा, नगर उपाध्यक्ष मोहित कपूर, संजय कुमार गुप्ता, विवेक महेश्वरी, सर्वेश अग्रवाल ,गोपाल जालान, मोहम्मद रिजवान, मसीह उजमा गांधी, खुर्रम नगर अध्यक्ष उमेश सनवाल, रिंग रोड अध्यक्ष श्याम जी शर्मा, चिनहट अध्यक्ष अरुण राय ,तकरोही अध्यक्ष कुलदीप यादव, बीबीडी अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, बालागंज अध्यक्ष श्याम जी साहू , युवा इकाई अध्यक्ष आशीष गुप्ता, महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती अनीला अग्रवाल, श्रीमती अंजलि मौर्या, गोमती नगर चेयरमैन आनंद रस्तोगी, अध्यक्ष गिरीश भार्गव सहित अनेक पदाधिकारी रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here