जॉइंट हैण्ड फाऊंडेशन और लोक आंगन संस्था के सहयोग से ऑनलाइन कार्य क्रम पूर्ण हुआ । बच्चो ने घर मे रहते हुए ऑनलाइन संदेश परक चित्र बनाये, पेपर ड्रेस के जरिये संदेश दिया । संस्था के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिंन कार्यक्रम कराये जाते रहे है
अश्वित रतन ,भाविनि श्रीवास्तव ,अंश सिंह ,मोहम्मद कैफ, सूरज शुक्ला , स्मृति मौर्या ,हंस राज शुक्ला , शुभम मौर्या , आन्या मौर्या, राधया सिंह ,तेजस अनेजा , अयुषि मिश्रा, दक्ष अनेजा, प्रियांशु ,रेयानश , पलक कुमारी , अयुशी तिवारी उज्ज्वल,आन्या यादव,अमीषा जोशी ,सुहानी ,अनुषका सिंह वेद ,सौम्या सिंह, आनेंदृ नरायन ,अवनी दिक्षित , आयुष तिवारी, सात्विक ,जोया अली, तेजस अनेजा स्मृति सिंह अन्वेशा सिंह ,वार्तिका, निहाल गुप्ता प्रतीक्षा तिवारी ,उज्जवल मिश्रा, दीपांशु तिवारी ,आयुष कुमार, धूरूवी चौबे ,साक्षी, राज हंस शुक्ला ,भाविनि आनेंदृ,अथर्व ,नैतिक श्रीवास्तव, निहाल गुप्ता ,वैष्णवी शलिनी सौभाग्य उप्पध्याय सहित लगभग पाँच सौ बच्चो ने अपनी कला का प्रदर्शन किया ।
आलमबाग अनाथालय ,केंद्रीय विद्द्यालय ,चिरंजीव भारती स्कूल, सी एम एस, लोरेटो,के बच्चो ने प्रतिभाग किया ।सभी बच्चो ने लॉक डाऊन के कारण घर मे रह्ते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ वीडियो काल पर पर्यावरण से जुडे अपने विचारो को नृत्य ,गायन और संवाद से व्यक्त किया और चित्रो के माध्यम से अपनी बात को चित्रित किया ।बच्चो के उत्साह को देखते हुए । संस्था ने उत्कृस्ठ कार्यो करने वाले बच्चो को ऑनलाइन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।लॉक डाऊन के बाद प्राइज़ भी दिया जायेगा ।ऐसा संस्था की संस्कृतिक सचिव ने बताया ।
ज्योति किरण रतन की रिपोर्ट