विश्व परिवार दिवस पर भव्य रजत सिंह डायरेक्टर भव्य इवेन्टस मैनेजमेंट द्वारा आनलाइन परिवार उत्सव सप्ताह आयोजित किया गया

0
362

विश्व परिवार दिवस के उपलक्ष्य में परिवार उत्सव सप्ताह भव्य रजत सिंह डायरेक्टर भव्य इवेन्टस मैनेजमेंट द्वा रा आनलाइन आयोजित किया गया। जिसमें शामिल सभी परिवारों ने अपने प्रेम को प्रदर्शित किया ।जो कोरोना महामारी आपदा में अपने परिवार के बीच समय व्यतीत करते हुए घर में रहकर क्रिया कलापो मे हाथ बँटा रहे हैं ।और यह सन्देश दे रहे है, हमें कोरोना महामारी से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना हैं। घर के बाहर तभी निकले, जब जरुरी हो, मास्क का प्रयोग अवश्य करें, सेनेटाइजर का प्रयोग करें ।घर वापस आने पर जूते बाहर निकालें। घर के आसपास बेजुवान जानवरों का भी ध्यान रखें। साथ ही उन लोगो का भी ध्यान रखें जिनके पास खाने पीने की व्यवस्था न हों, जो आप से मदद हो सके, करें। विश्व परिवार दिवस पर सभी परिवारों ने अपने यादगार पलों को साझा किया। जिसमें शामिल परिवार इस प्रकार हैं -राजश्री नीरज, गोविन्द गुप्ता, डा-शैलजा सतीश, पुष्पा मिस्रा ,नीमा पन्त, सनी केसरवानी, नीलूश्रीवास्तव ,रुद्र पान्डे, संगीता रायँ, अभिषेक राजपूत, प्रदीप कुमार शुक्ला,रानी श्रीवास्तव, राजीव सक्सेना, शबाना लारी ,रजनां सिंह बुन्देला, अन्ना मदार, सीमा बिरमाना, सुनील कुमार, नसरीन खान, डा-पूनम शर्मा, अन्नू गुप्ता, शीला, नीतू सिंह, रचना गर्ग।फिल्म ऐक्टर सुनील राँकी ने सभी परिवारों को विश्व परिवार दिवस की बधाई दी।

परिवार से बड़ा कोई
धन नहीं,
इसलिए परिवार के बिना
जीवन नहीं..
हमारे पूरे परिवार की तरफ से
#विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गूंथ गूंथ कर जैसे मोती
बन जाता है गले का हार
रिश्ते की डोरी से बंधकर
बनता है संयुक्त परिवार

बड़ों से बनती घर की छाया
बच्चों से बढ़ता है प्यार
सब मिलकर जब करें ठिठोली
घर आंगन में आये बहार

दादा जी की प्यारी बातें
दादी का हो प्यार दुलार
बच्चों के कोमल मन में तब
बढ़ता अपने बड़ों से प्यार

एकाकी जीवन में कहां अब
मिल पाता है सबका प्यार
बच्चे भी अब भूल रहे हैं
कैसा होता है परिवार

खुशियों का हो बड़ा सा आंगन
प्रेम भरे हों जिनके द्वार
एक साथ ले चाय की प्याली
सुबह साथ मिल करें विचार

जहां रसोई साथ बनायें
खाते समय हो बातें चार
सुख दुःख सब अपनो से बांटे
ऐसा हो संयुक्त परिवार ।।.

गीताजंली सिंह (माँडल, समाजसेवी )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here