सरकार योजनाओं की समीक्षा, विद्युतीकरण का उद्घाटन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 64 पात्र लोगों को आवास प्रमाण पत्र वितरण पयागपुर के यशश्वी विधायक मा0 सुभाष त्रिपाठी जी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय शंकर द्विवेदी के आवास पर किया गया। अपने सम्बोधन में मा0 विधायक सुभाष त्रिपाठी जी ने कहा देश मोदी के हाथों में पूरी तरह से सुरक्षित है आज हम दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारने की हिम्मत रखते हैं। आज सरकार की योजनाएं का लाभ सीधे गांव के गरीब,किसान एवं आम जनमानस मिल रहा है। उज्ज्वला योजना सौभाग्य योजना आयुष्मान योजना किसान सम्मान योजना से जनता सीधे तौर पर लाभन्वित हो रही है। यह तब सम्भव हो पाया जब आपने देश की कमान मजबूत हाथों में दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों से राष्ट्रहित में, विकास हित में मोदी जी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाने की भी अपील की। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लोगों में नानबाबू, शिवपता, एवं जीवनलाल सहित 64 लोगों को आवास प्रमाण पत्र भी वितरित किया। गांव में स्वच्छता अभियान के तहत 213 लोगों को शौचालय मिल चुका है साथ ही सौभाग्य योजना के तहत 450 घरों का विद्युतीकरण भी कराया गया। सरकार की इन लाभकारी योजनाओं के लाभ से ग्रामवासियों में काफी हर्ष भी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष माधवराज शुक्ल एवं संचालन महामंत्री राज कुमार शुक्ल ने किया। कार्यक्रम को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विशेश्वरगंज के अध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आनन्द पाण्डेय, रवि शुक्ल,पी0डी0सिंह,जीत बहादुर सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर राम प्रवेश दूबे ,अखिलेश्वर कपूर,कुंवर बहादुर,कमलेश वर्मा,अरुण मिश्र,ग्राम प्रधान राम राज वर्मा ,लल्लन पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, अनूप दुबे,संजय मिश्र कैलाश नाथ द्विवेदी, नीरज शुक्ल, जगदीश, पाण्डेय चन्द्र मणि मिश्र, जगजीवन गौतम, सन्तोष गौतम ,भारत सिंह, बब्लू पाण्डेय, गंगा राम साहू, तिलक राम तिवारी,राम निराले दूबे सहित सैकड़ों की सँख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – पंकज कुमार गिरि बहराइच