लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जानकीपुरम वार्ड-द्वितीय के पाँच पार्को में मंगलवार को वृक्षारोपण अभियान चलाकर दो सौ वृक्ष लगाये गये। अभियान की शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि मौजूद क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा, पार्षद खूशबूराखी मिश्रा, भाजपा नेता दीपक मिश्रा व भारतेन्दु हरिशचन्द्र वार्ड के पूर्व पार्षद बृज किशोर पाण्डेय ने चितवन पार्क में पीपल का वृक्ष लगाकर किया l इस मौके पर विधायक डा. नीरज बोरा ने वहाँ मौजूद लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ बनाने व पॉलीथीन का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई l वहीँ पार्षद, अधिकारियों व स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक वृक्ष लगाया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर एकता पार्क, भृगु वाटिका, चितवन पार्क, भुईयन माता पार्क व एच-वन पार्क में पीपल, नीम, अशोक, चितवन, हरसिंगार, कनेर व फाइकस के पौधे लगाये गये। पार्षद खुशबू राखी मिश्रा ने बताया कि सभी पार्को में वृक्षों की देखरेख नगर निगम उद्यान विभाग के कर्मचारी करेंगे l कार्यक्रम में नगर निगम के उद्यान अधीक्षक राजू चौरसिया व जोन-‘तीन’ के जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता के अलावा नन्दलाल मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, राकेश सिंह, प्रदीप तिवारी, अमित त्रिपाठी, आलोक गुप्ता, सुषमा त्रिपाठी, पी.एन. सिद्दीकी व सतीश यादव सहित काफी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे।