विश्व तम्बाकू दिवस के अवसर पर बच्चो ने दिया संदेश ।

0
452

तम्बाकू को कहे ना
==============
लखनऊ 31 मई । विश्व तम्बाकू दिवस के अवसर पर बच्चो ने दिया संदेश ।
जॉइंट हैण्ड फाऊंडेशन- और लोक आंगन संस्था के सहयोग से कार्य हुआ । बच्चो ने घर मे रहते हुए ऑनलाइन संदेश परक चित्र बनाये । संस्था के द्वारा विश्व तम्बाकू दिवस पर विभिंन कार्यक्रम कराये जाते रहे है ।


अश्वित रतन, भाविनि श्रीवास्तव, अंश सिंह, अनुषका सिंह ,मोहम्मद कैफ, सूरज शुक्ला , स्मृति मौर्या ,हंस राज शुक्ला, शुभम मौर्या, आन्या मौर्या, राधया सिंह, तेजस अनेजा, अयुषि मिश्रा, दक्ष अनेजा, प्रियांशु ,रेयानश, पलक कुमारी, अयुशी तिवारी उज्ज्वल, आन्या यादव, अमीषा जोशी, सुहानी ,सौम्या सिंह, आनेंदृ नरायन ,अवनी दिक्षित, आयुष तिवारी, सात्विक, जोया अली, सहित केंद्रीय विद्द्यालय, चिरंजीव भारती स्कूल के बच्चो ने प्रतिभाग किया। सभी बच्चो ने लॉक डाऊन के घर मे रह्ते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ वीडियो काल पर अपने विचार व्यक्त किये और चित्रो के माध्यम से अपनी बात को चित्रित किया । बच्चो के उत्साह को देखते हुए । संस्था ने आगामी अन्य संदेश परक गतिविधिया कराने की बात बच्चो से जानी तो सभी ने अपने जवाब में खुशी से शामिल होने के लिये तैयार है कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here