विषविज्ञान अनुसंधान में मना राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

0
339

लखनऊ :भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्‍थान में शुक्रवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का आयोजन किया गया । हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व को दोहराए जाने और छात्रों को विज्ञान के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस प्रत्येक वर्ष 11 मई को देश में मनाया जाता है। यह पोखरण परमाणु परीक्षण तिथि 11 मई 1 99 8 की यादगार के रूप में इस दिन मनाया जाता है। इस दिन स्कूल एवं कालेज के विद्यार्थियों के भ्रमण हेतु संस्थान में खुला दिवस ; ओपेन डे रहा। संस्थान के जिज्ञासा कार्यक्रम के एक भाग के रूप में ;युवा पीढ़ी को अनुसंधान एवं विकास की ओर आकर्षित करने हेतुद्ध ए सूर्या पब्लिक स्कूलए सुल्तानपुर और केन्द्रीय विद्यालय अलीगंज तथा सीआरपीएफ स्कूल की शाखाओं के 300 से अधिक छात्रों ने संस्थान के इनोवेशन एंड ट्रांसलेशन रिसर्च ;सीआईटीएआरद्ध केंद्र का दौरा किया । विद्यार्थियों ने संस्थान के इनोवेशन सेंटर में होने वाले आधुनिकतम अनुसंधान का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया एवं सेंटर में कार्यरत वैज्ञानिकों से बातचीत भी किया । इस अवसर पर जितेंद्र शर्मा एमडी एवं सीईओए आंध्र प्रदेश मेडटेक जोन लिमिटेड ने सीएसआईआर . आईआईटीआर द्वारा विकसित जल शोधन प्रौद्योगिकी ओ.नीर® में अपनी गहरी रूचि व्यक्त की और संस्थान के साथ एक तकनीकी हस्तांतरण हेतु एमओयू हेतु रुचि दिखाई । इस अवसर पर प्रोफ़ेसर विनायक नाथ, सह संस्थापकए वेंचर केटालिस्टए उत्तर प्रदेश ने संस्थान के प्रोफ़ेसर एसएच ज़ैदी सभागार में अप्राह्न 4 बजे प्रौद्योगिकी दिवस व्याख्यान दिया । श्री नाथ ने सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए सफल स्टार्ट.अप में प्रासंगिक प्रौद्योगिकियों की भूमिका पर प्रकाश डालने वाली स्पष्ट प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आलोक धावन ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि यह व्याख्यान बहुत ही प्रेरक हैए आशा है कि संस्थान के युवा वैज्ञानिक एवं छात्र इससे प्रेरणा लेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here