विश्व पर्यावरण दिवस ( 5 जून ) के अवसर पर पर्यावरण के प्रति लोगों में सजगता और जागरूकता लाने के उद्देश्य से सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा पौधारोपण करके “आओ धरती को सँवारें ” अभियान की आज शुरुआत की गयी , सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व के नेतृत्व में इस अभियान के तहत अलीनगर सुनहरा , मानस नगर , इन्द्रपुरी , सरोजनी नगर , मानसरोवर योजना एल .डी .ए . , आशियाना , ट्रांसपोर्ट नगर आदि क्षेत्रों खाली पड़ी जमीन , पार्क आदि जगहों में आम , पीपल , गुलमोहर , नीम , बरगद , बेल आदि के 100 पौधे रोपित करके वृक्षारोपण का संदेश दिया गया । इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखरेख करके रक्षा करने का संकल्प दिलाया। धरती को हरा भरा बनाकर सँवारने और पर्यावरण सुरक्षा के उद्देश्य से एक दूजे के लिये हेल्पलाइन के संयोजन में ग्रीन ब्रिगेड का गठन किया गया ।
इस ग्रीन ब्रिगेड द्वारा एक लाख से अधिक पौधे रोपित किये जायेंगे । मुहिम में शामिल ग्रीन वारियर्स सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व , डॉक्टर पी .के . गुप्ता , डॉक्टर प्रशांत नातू , डॉक्टर शाश्वत सक्सेना , रीना पाण्डेय , आनन्द कृष्ण मिश्रा , संगीता मिश्रा एवम एप्लाम्ब हेल्थ केयर लिमिटेड के निदेशक प्रभाकर मिश्रा , पुष्कर मिश्रा द्वारा पौधे रोपित किये गये । वृक्षों की अंधाधुंध कटाई को रोकने के लिए ग्रीन ब्रिगेड हेल्पलाइन नंबर 9918317707 जारी किया गया । सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने बताया एक तरफ पर्यावरण संकट से जहां पूरा देश जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन की किल्लत के कारण कोरोना महामारी में मौत का तांडव मचा हुआ है ऐसी परिस्थिति में जंगलों की कटाई कहीं से भी उचित नहीं है | हरे भरे पेड़ को बिना वजह काटना पर्यावरण संरक्षण के खिलाफ एक अमानवीय कदम है जो संविधान में दण्डनीय भी है ,उन्होंने बताया कि ग्रीन ब्रिगेड के हेल्पलाइन नंबर 9918317707 पर कोई भी व्यक्ति हरे पेड़ को काटने से रोकने के लिये सूचना दे सकता है , हेल्पलाइन पर प्राप्त सूचनाओं पर वन विभाग , पुलिस एवम प्रशासन के आपसी समन्वय और प्रयास से पेड़ों की कटान को रोका जायेगा । इस अवसर पर एप्लाम्ब हेल्थ केयर लिमिटेड के सहयोग से लोगों को सेनेटाइजर और मास्क वितरित करके कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया गया ।