नीति आयोग के सदस्य(स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए प्रीकॉशन डोज हमारे लिए महत्वपूर्ण है जिसको भी दूसरी डोज लगे हुए 6 महीने हो गए है उसे प्रीकॉशन डोज लगाना जरूरी है।
देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,062 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,86,256 हो गई और संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 5,27,134 हुई। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 20 फीसदी के करीब पहुंच चुकी है। बीते करीब 7 महीने में ये सबसे ज्यादा है। दिल्ली में इस समय 5387 कोरोना के मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 563 मरीज अस्पताल में भर्ती बताए जा रहे हैं। वहीं अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में 90 प्रतिशत लोगों ने प्रीकॉशन डोज नहीं ली है। वैक्सीन की कोई कमी नहीं हुई है तो वैक्सीन के केंद्र पर सभी को प्रीकॉशन डोज जरूर लगवाना है।
दिल्ली के डिप्टी सीएम ने आंकड़े शेयर करते हुए कहा, “अस्पतालों में भर्ती कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बताती है कि वैकसीन की एहतियाती खुराक लेने वाले लोग अन्य लोगों से अधिक सुरक्षित हैं”। मनीष सिसोदिया ने कहा, “अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों में 90 प्रतिशत वो हैं, जिन्होंने टीके की केवल दो खुराक ली हैं। उसी वक्त केवल 10 प्रतिशत लोग टीके की तीसरी खुराक लेने के बाद कोरोना संक्रमित हो गये।