वकील ने कहा- जांच का अधिकार बिहार पुलिस को नहीं,लापता नहीं हुईं रिया चक्रवर्ती

0
293

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने जब से रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है तब से इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सुशांत सुसाइड केस की जांच के लिए पटना पुलिस एक हफ्ते से मुंबई में डेरा जमाए हुए है। हाल ही में खबर आई थी कि रिया अपने परिवार के साथ कहीं चली गई हैं और उनका पता नहीं लग पा रहा। अब रिया के वकील ने इस पर जवाब दिया है। रिया चक्रवर्ती के वकील ने दावा किया कि अभिनेत्री लापता नहीं हैं और न ही उन्हें अभी तक कोई समन मिला है। मालूम हो कि सुशांत के पिता की शिकायत पर बिहार पुलिस ने पिछले हफ्ते रिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने कहा कि वह चक्रवर्ती का पता नहीं लगा सकी है। सोमवार को उनके लापता होने की चर्चा रही जिसके बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे ने सोमवार को बयान जारी किया। शिंदे ने बयान में कहा कि रिया चक्रवर्ती लापता नहीं है। अभी तक उसे बिहार पुलिस से कोई नोटिस या समन भी नहीं मिला है। मानशिंदे ने कहा कि रिया चक्रवर्ती का बयान मुंबई पुलिस पहले ही दर्ज कर चुकी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मामले की जांच का अधिकार बिहार पुलिस को नहीं है और इसलिए रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मामले को मुंबई स्थानांतरित करने का आग्रह किया है। इससे पहले कहा जा रहा था कि रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार रातों-रात कहीं चला गया है। रिया की बिल्डिंग के मैनेजर ने कहा है कि अभिनेत्री के माता-पिता और भाई ने फ्लैट खाली कर दिया है और सभी बड़े-बड़े सूटकेस को लेकर कहीं चले गए हैं। बिहार पुलिस के डीजी गुप्तेश्वर पांडे ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि रिया चक्रवर्ती को जांच में सहयोग देना चाहिए और सामने आने का साहस रखना चाहिए। बिहार पुलिस की डीजीपी ने कहा कि रिया ने सीबीआई की जांच की मांग की थी, हमें नहीं पता कि वो क्यों मुंबई और बिहार पुलिस को जांच करने देना चाहती हैं। पांडे ने कहा था कि अगर रिया चक्रवर्ती निर्दोष हैं तो उन्हें सामने आकर कहना चाहिए कि किसी भी इस मामले की जांच किसी भी एजेंसी से कराएं। उन्होंने कहा कि रिया क्यों लुक्का-छुप्पी का खेल खेल रही हैं। उन्होंने कहा कि रिया प्राथमिकी में आरोपी हैं और इसीलिए पटना पुलिस उनकी तलाश कर रही है, जिस दिन हम उनके खिलाफ सबूत जुटा लेंगे उस दिन रिया को जमीन से खोदकर भी निकाल लेंगे चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में छुपी हुई हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here