WHO ने धारावी मॉडल की तारीफ, राहुल गांधी बोले – जनता है शाबाशी की हकदार

0
148

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा कोरोना महामारी से निपटने में ‘धारावी मॉडल’ की तारीफ किये जाने पर शनिवार को कहा कि इस सफलता के लिए वहां की जनता विशेष रूप से शाबाशी की हकदार है. दुनिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक धारावी में संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आई है.

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में साझेदार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने ट्वीट किया, “डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए हमारे देश के धारावी मॉडल की प्रशंसा की है. धारावी की इस उपलब्धि के लिए ज़िम्मेदार पूरी टीम और ख़ासतौर पर, वहां की जनता शाबाशी की हक़दार हैं.”

गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घ्रेबेयेसस ने शुक्रवार को जिनेवा में डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि पूरी दुनिया से कई उदाहरण हैं जिसमें दिखा है कि कोरोना वायरस का प्रसार चाहे जितना भी तेज हो, उसे नियंत्रण में लाया जा सकता है.

उन्होंने कहा था, ‘‘इसके कुछ उदाहरण हैं– इटली, स्पेन और दक्षिण कोरिया तथा मेगासिटी मुंबई की सघन बस्ती धारावी.’’

धारावी दुनिया के लिए प्रेरणाः उद्धव

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी धारावी मॉडल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि धारावी दुनियाभर के लिए प्रेरणा है कि कोरोना को कैसे नियंत्रित करना चाहिए.

महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना संक्रमण के 2 लाख 46 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 10 हजार को पार कर चुका है. इनमें से अकेले 91 हजार से ज्यादा मामले मुंबई में हैं, जिनमें से 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here