नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) एक बार फिर से वुमेंस टी20 चैलेंज के आयोजन की तैयारी कर रहा है। वुमेन आइपीएल के रूप में जाने-जाने वाला ये टूर्नामेंट 24 से 30 मई के बीच नई दिल्ली में खेला जा सकता है। बीसीसीआइ वुमेंस टी20 चैलेंज की मेजबानी आइपीएल के 14वें सीजन के प्लेऑफ के दौरान करने की योजना बना रही है, जिसमें चर्चा ये भी है कि अतिरिक्त टीम शामिल की जाए या नहीं।
वुमेंस टी20 चैलेंज टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो सकता है, जिसकी पूरी संभावना जताई जा रही है। बीसीसीआइ आइपीएल के प्लेऑफ को देखते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का आयोजन करने पर विचार कर रही थी, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बीसीसीआइ महिला खिलाड़ियों को एक अलग बबल में रखना पसंद करेगी। ऐसे में नए शहर का चयन किया जा रहा है।