ये Apps अगर आपके फोन में हैं तो तुरंत करें डिलीट, निजी जानकारी हो सकती है लीक

0
381

हम अपने फोन को सफाई करने या फिर फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए कई ऐसे ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं जो हमारे फोन को ही नहीं बल्कि हमारे लिए भी खतरा है. इन ऐप्स की मदद से हैकर्स आपके फोन में मौजूद डेटा को आसानी से चुरा सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन से ऐसे ऐप्स हैं जो आपके फोन का डेटा लीक कर सकते हैं. आपको इन ऐप्स से सावधान रहने की जरूरत है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में कुछ ऐसी एप्स का पता चला है जिनकी वजह से आपकी निजी जानकारी और आपकी अकाउंट डिटेल्स लीक हो सकती हैं. ये सारी एप्स प्ले स्टोर पर मौजूद हैं. इन एप्स को लाखों बार डाउनलोड भी किया गया है. ऑप्टिमाइजेशन टूल (मोबाइल की स्पीड बढ़ाने वाले एप्स) समझकर कई लोग इन एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेते हैं.

एक जापानी कंपनी Trend Micro जो साइबर सिक्योरिटी पर बेस्ड है उसका दावा है कि गूगल प्ले स्टोर पर 9 फर्जी एप्स हैं. जब आप इन एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड करते हैं तो ऑटोमेटिकली इन एप्स को आपके फेसबुक अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है. जिसके बाद ये आपकी निजी जानकारियां चुरा सकते हैं. इन एप्स के अंदर मेलवेयर मौजूद हैं. ये एक तरह का वायरस है जो आपकी निजी जानकारी को लीक कर देता है.

अगर आपके फोन में हैं ये apps तो इन्हें कर दें डिलीट

H5 gamebox
LinkWorldVPN
Quick Games-H5 Game Center
Super Clean-Phone Booster,Junk Cleaner&CPU Cooler
Speed Clean-Phone Booster,Junk Cleaner&App Manager
Rocket Cleaner Lite
Shoot Clean-Junk Cleaner,Phone Booster,CPU Cooler
Super Clean Lite- Booster, Clean&CPU Cooler
Rocket Cleaner

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here