- अस्पताल में 400 बिस्तरों की व्यवस्था हो सकती है। यह अब तक का जिले में सबसे बड़ा आधुनिक कोविड अस्पताल है।
नोएडा, संवाददाता। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल की बिल्डिंग में 400 बिस्तरों के Covid-19 अस्पताल का उद्घाटन किया। कई तरह की खूबियों से लैस इस अस्पताल में शनिवार से ही कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू हो गया है। वहीं, उद्घाटन के कुछ देर के भीतर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh) ने ट्वीट पर प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने किया- ‘वर्तमान मुख्यमंत्री का निष्फल कार्यकाल इसी काम में बीता कि वो काटते रहे सपा के कार्यकाल में हुए कामों का फीता…।’ इसी ट्वीट में अखिलेश यादव ने आगे लिखा है- ‘इसी कड़ी में अब डिस्ट्रिक्रट हॉस्पिटल नोएडा’ का उद्घाटन हो रहा है।…. सपा का काम जनता के नाम।’
अस्पताल में 400 बिस्तरों की व्यवस्था हो सकती है। यह अब तक का जिले में सबसे बड़ा आधुनिक कोविड अस्पताल है। यहां प्रथम तल पर आइसीयू व इमरजेंसी और पांचवें तल पर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया। इसके अलावा द्वितीय तल पर डायलिसिस यूनिट व सिटी स्कैन की व्यवस्था की गई है।