आज दिनांक 25-06-2018 को प्रातः 6 आज दिनांक 25-06-2018 को प्रातः 6 -06-2018 को प्रातः 6.15 बजे 15 बजे जोन-1 अन्तर्गत ग्राम जियामऊ जोन-1 अन्तर्गत ग्राम जियामऊ जोन-1 अन्तर्गत ग्राम जियामऊ का
भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय निम्नवत् स्थिति पायी गयीः-
1- सर्वप्रथम ग्राम जियामऊ में नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन
कल्याण मण्डप का निरीक्षण किया गया। क्षेत्राीय निवासियों द्वारा
निमार्णाधीन मण्डप परिसर के अन्दर रिक्त पड़ी भूमि पर भूमिगत
पार्किग बनवाये जाने का अनुरोध किया गया। मुख्य अभियंता
कृपया इस सम्बन्ध में परीक्षण कर अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित
करायें। उक्त परिसर के किनारे
लोगों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण कर
खान-पान की दूकाने संचालित
कर नालियांे को अवरूद्ध कर दिया
गया है तथा गंदगी उत्पन्न की जा
रही है। मौके पर सफाई कार्य
कराया गयी तथा स्थल पर
उपस्थित जोनल सेनेटरी अधिकारी
को समस्त दूकानों का चालन कर
क्षतपूर्ति वसूल कर इन्हंे हटवाये जाने के निर्देश दिये गये।
(कार्यवाही- (कार्यवाही- (कार्यवाही-/जो0आ0-1/जो0से0अ0-1/मु0अभि0/न0अभि0-1 जो0आ0-1/जो0से0अ0-1/मु0अभि0/न0अभि0-1 जो0आ0-1/जो0से0अ0-1/मु0अभि0/न0अभि0-1)
2- लोहिया पथ स्थित 1090 चैराहे से बंधे के किनारे ग्राम
जियामऊ जाने वाले मार्ग पर श्री अमर सिंह पुत्रा श्री बनवारी
लाल आदि लोगों द्वारा बड़ी संख्या में गाय/भैंसे बांधकर डेरी
का संचालन किया जा रहा है तथा गंदगी उत्पन्न की जा रही
है। इस पूरे मार्ग के किनारे गोबर आदि एकत्रित कर रखा गया
है। पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि उक्त
स्थल पर संचालित डेरियों को तत्काल हटवाये जाने की
कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए इनके विरूद्ध प्रथम सूचना
रिर्पोट दर्ज करायी जाय। श्री संजय विश्वकर्मा पुत्रा जगदीश
द्वारा नगर टेण्टहाऊस की सामग्री एकत्रित कर रखी गयी है।
यहाॅं पर खाली प्लाट पर लोगों द्वारा झोपड़ी आदि बनाकर
इसमें निवास कर रहे हैं। ज्ञात करने पर बताया गया कि श्री
राकेश एवं लंगड कबाडी आदि द्वारा अपने खाली प्लाटों पर
इन्हें रखा गया है तथा किराये के रूप में इनसे रू0-500से 600
तक प्रतिमाह लिए जाते हैं। उक्त स्थल पर रहने वाले लोगों के
उपयोग हेतु जिस शौचालय का निर्माण कराया गया है उसका मल सीधे नाले में बहाया जा रहा है,
जिससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है। मौके पर उपस्थित जोनल सेनेटरी अधिकारी को इस प्रकार
का कृत्य करने वाले लोगों का चालन कर इनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने
के निर्देश दिये गये। उक्त मार्ग पर नाले के किनारे लोगों द्वारा बहुमंजिला भवनों का निर्माण कराया
गया है तथा नाले पर पत्थर डालकर ढक दिया गया है। मुख्य अभियंता को निर्देशित किया जाता है
कि स्थल निरीक्षण कर इस सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
3- क्षेत्राीय निवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम जियामऊ में सीवर लाईन डाले जाने का कार्य
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कराया गया है। गांव के
निवासियों द्वारा अपने घरो की सीवर लाईन को इसमें जोड़
दिया गया है, किन्तु मुख्य सीवर लाईन को जियामऊ सीवेज
पम्पिंग स्टेशन की सीवर लाईन से कनेक्ट न किये जाने के
कारण सीवर ओवर फ्लो होता रहता है। निवासियों द्वारा यह
भी अवगत कराया गया कि उक्त सीवेज पम्पिंग स्टेशन
लामाटीर्नियर कालेज की भूमि पर निर्मित है और जिस स्थल
पर गांव की सीवर लाईन को जोड़ा जाना है उस भूमि की धनराशि कदाचित लामाटीनिर्यर कालेज
को अभी तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है। मुख्य अभियंता/ नगर अभियंता श्री एस0 के0 जैन को
निर्देशित किया जाता है कि सम्बन्धित पत्रावली के साथ वार्ता कर वस्तुस्थित से अवगत कराते हुए
इस सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करायें। ग्राम जियामऊ बंधे से सीवेज पम्पिंग स्टेशन को
जाने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत कराये जाने का अनुरोध निवासियों द्वारा किया गया। मुख्य
अभियंता कृपया स्थल निरीक्षण कराकर अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित कराये।
(कार्यवाही-न0स्वा0अ0/जो0अ0-1/मु0अभि0/पशु चि0अ0/श्री (कार्यवाही-न0स्वा0अ0/जो0अ0-1/मु0अभि0/पशु चि0अ0/श्री जैन न0स्वा0अ0/जो0अ0-1/मु0अभि0/पशु चि0अ0/श्री जैन)
( डाॅ0 इन्द्रमणि ( डाॅ0 इन्द्रमणि डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी त्रिपाठी त्रिपाठी)
नगर आयुक्त